Monday, 13 February 2012

विश्व रेडियो दिवस

आज विश्व रेडियो दिवस है ।भारत में रेडियो का इतिहास बहुत उज्ज्वल रहा है । किसी जमाने में विविध भारती की तूती बोलती थी । इससे पहले रेडियो सीलोन का बोलबाला था ।  १९८० तक यह हर घर की शान हुआ करता था ।लेकिन उसके बाद टेलीविजन और अन्य आधुनिक मनोरंजक संसाधनों  की बढ़ती लोकप्रियता के चलते यह भारतीय घरों से धीरे-धीरे विलुप्त होने लगा । २००२ के आते-आते शहरी अंचल से यह लगभग नदारद होने लगा । आया फिर FM का ज़माना | FM  की साफ़ और मधुर आवाज के कारण लोगों ने इसे हाथों- हाथ 
लिया |  और इसकेबाद तो FMGold   ने सारे समीकरण बदल कर रख दिए ।अब युवा,  प्रौढ़ और बुजुर्ग  सामान रूप से FM Gold के कार्यक्रम सुनते हैं । रेडियो अब दिनों-दिन अपनी लोकप्रियता की बुलंदियां पुनः छूने की स्थिति  में पंहुचने  के करीब है ।
   

No comments:

Post a Comment