Sunday, 12 February 2012

FM Gold aur Cricket Match

भारत के साथ जब  भी  कोई क्रिकेट मैच खेला जाता है तो  AIR FM Gold पर इसकी कमेंटरी आती है । बहुत लोग मैच की कमेंटरी सुनने  का आनंद लेते हैं पर कुछ लोग FM Gold के प्रोग्राम मिस करते हैं । क्या करें कमेंटरी सुनने वालों का भी ध्यान रखना जरूरी है । आज रविवार के दिन के कई लोकप्रिय कार्यक्रम मैच के कारण नहीं सुने जा सके, जैसे- रेडियो अन्ताक्षरी और रेडियो मैटिनी ३ से ६ ।परन्तु भारत ने मैच जीत लिया, इस कारण कोई मलाल नहीं ।

No comments:

Post a Comment